विविधता में एकता सम्मान से जयपुर समारोह मे सम्मानित हुई|
मुस्तान खान|
- अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन में शामिल हुए नेपाल,मलेशिया, कनाडा के प्रतिनिधि
गाडरवारा| संघर्ष पथ ही समाज सेवा का आधार होता है-- मुस्तान खान सम्मानीय पत्रकार एवं समाजसेवी सोशल मीडिया क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके गाडरवारा नरसिंहपुर जिला से
कर्मयोगी संघर्षशील व्यक्ति बिना किसी मदद की किसी व्यक्ति की बैसाखी के बगैर उच्च शिखर पर फताका फहरा सकता है
खान समाज के अंतिम छोर के तबका की जवलंत मुद्दा समरयाओ के लिए लङते रहे
मिलन सार व्यक्तितव बङो का सम्मान मुस्तान खान के जेहन मै हे |
आज ऐसे उदधिमता कर्म शील ऊर्जावान व्यक्तितव के धनी मुस्तान खान सोशल मीडिया में हिंदुस्तान एवं विदेश में अपनी पहचान बना चुके हैं| खान टॉप 10 में दूसरे नंबर पर जगह बनाई पहले नंबर पर नेपाल के एवं तीसरे नंबर पर दिल्ली पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह को सम्मानित किया गया|खान को सोशल मीडिया पर उनकी बेबाक लेखनी शेर शायरी एवं पत्रकारिता के लिए इस सम्मान से नवाजा गया| खान पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 30 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहे है
आपको बता दें कि जयपुर भव्या इंटरनेशनल और एन.आर. बी. फाउंडेशन की ओर से विगत दिवस विवेकानन्द ऑफ टेक्नोलॉजी सेक्टर-36,NRI रोड जगतपुरा,जयपुर में आयोजित हुआ “विविधता में एकता सम्मान -2020 में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले करीब 60 प्रतिभागी को और कुछ विशेष शख्सियत को जो की हिंदुस्तान के टॉप 10 मैं जगह बनाई उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन का भी आयोजन हुआ जिसमें सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर ,असम, केरल, पंजाब,महाराष्ट्र, कर्नाटक और पूरे देश के अलावा नेपाल, मलेशिया, कनाडा से भी प्रतिनिधियों ने शिरकत करी।प्रोग्राम का संचालन डॉ संतोष चारण और परमिला बेदी ने किया।
भव्या इंटरनेशनल के सीईओ डॉ थापा नेपाल निदेशक डॉ.निशा के अनुसार इस आयोजन में साहित्य,पत्रकारिता, सोशल मीडिया समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फैशन व अन्य क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इसमें ऐसे अनेक प्रतिभावान दिव्यांग तथा विकलांग और कैंसर पीड़ित प्रतिभागी भी शामिल हैं जिन्होंने शारीरिक कमी के बाद भी गजब का हौसला दिखाते हुए अपनी जिंदगी को जिंदादिली से जिया और अपना लक्ष्य हासिल किया।इस प्रोग्राम में से सभी लोगों ने कैंसर की फोर्थ स्टेज से जूझती सरिता शर्मा जी के केश फण्ड इक्कठा करके उन्हें दिया।
आयोजन में गिनीज और लिम्का बुक के अलावा अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अवार्डीज के अलावा देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ठ पहचान रखने वाले विशिष्टजन भी शिरकत करी। कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ साथ इसमें बाल बसेरा में रहने वाले घर से बिछड़े बालकों की एक नाट्य प्रस्तुति भी हुई। नेपाल से आये हुए उस्ताद यसराज अपना सरोद वादन प्रस्तुत करेंगे! इसमें मुख्य अतिथि डॉ.सरिता देवी शुक्ला - लखनऊ (उत्तर प्रदेश) और कार्यक्रम विशिष्ट मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य (आचार्य दीदी) सरस्वती देवकृष्ण गौड -जोधपुर से आयी। इस अवसर पर पूरे देश भर से कुछ विशिष्ट अतिथियों ने भी इस प्रोग्राम में शिरकत की जयपुर आदि कई गणमान्य अतिथि उपस्थिति हुए।