कंप्यूटर बाबा का सम्मान होटल राजवंश पर गाडरवारा मे ।

कंप्यूटर बाबा क्षेत्र में हुए सक्रिय रेत माफियाओं में हड़कंप |
गाडरवारा। इन दिनों कंप्यूटर बाबा सुर्खियों में हैं। गूरूवार को एक बार फिर वह सुर्खियों में रहे। कारण था नर्मदा किनारे एवं क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए उनका तहसील गाडरवारा पहुंचना।
नर्मदा न्यास के प्रदेशाध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा गूरूवार को गाडरवारा में रात 9.30 बजे पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने शहर की एक होटल में कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव लवली खनूजा वरिष्ठ कांग्रेसी शिवकुमार नीखरा नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शेखर जयसवाल सेवादल जिला अध्यक्ष राजेश मोहन शर्मा एवं सेवादल कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओंं से बाबा का गर्मजोशी से स्वागत किया| तत्पश्चात उन्होंने मीडिया से बातचीत की। खनन माफियाओं पर जब पत्रकारों ने बात की तो उन्होंने कहा नर्मदा नदी में रेत का अवैध उत्खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए संकेत दिए। मीडिया ने क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन को लेकर सवाल पूछा,तो उन्होंने नरसिंहपुर जिला कलेक्टर से दूसरे दिन मीटिंग कर पूरी जानकारी  एवं कार्यवाही की बात की पत्रकारो द्वारा एन टी पी सी मैं अवैध रेत भंडारण को लेकर जानकारियां दी गई। तो उन्होंने पत्रकारों के प्रश्न का जवाब यह कह कर दिया कि मैंं इसकी जांच करआऊंगा कलेक्टर से इस विषय में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी| और यह शिवराज की सरकार नहीं यह है कमलनाथ की सरकार यहां अवैध उत्खनन कतई बर्दाश्तत नहीं किया जाएगा | चाहे वह खनन माफिया हो या भूमाफिया इनको बख्शा नहीं जाएगा| सरकार इस दिशा में काम कर रही है और दिनो दिनो  शिकंजा कसा जाएगा | 
इन घाटों पर पहुंचे बाबा मेहरागांव संसार खेड़ा मुहार एवं ढिंगसरा पहुंचे थे|आने के पहले कंप्यूटर बाबा मेहरागांव पहुंचे थे। वहां से वे नर्मदा घाट अचानक पहुंचकर घाटों का किया निरीक्षण। यहां पर उन्होंने नर्मदा नदी एवं क्षेत्र की नदियों से हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को देख जताई नाराजगी। वैसे बाबा के दौरे से अवैध उत्खनन में लगे खनन माफिया अपने बहन  लेकर भाग गए अवैध उत्खनन माफिया में हड़कंप मच गया| बाबा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बुदनी में ही सबसे ज्यादा अवैध रेत उत्खनन हो रहा था। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार के समय जो रेत का अवैध उत्खनन हुआ उसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र में जहां भी अवैध उत्खनन हो आप सभी मुझको इसकी जानकारी दें मैं इस पर तुरंत कार्रवाई करबाऊगा चाहे वह किसी भी पार्टी का व्यक्ति हो या क्षेत्र का कितना बड़ा गुंडा हो उस पर कार्रवाई करने सेे नहीं चूकूग| मैं मां नर्मदा को कल कल बहता देखना चाहता हूं | अब देखना यह है कि क्या खनन माफिया कंप्यूटर बाबा के आने से अवैध खनन रोक पाएगा,,?