नरसिंहपुर ।28/12/2010 शनिवार को कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुशरान भवन कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस एवं कांग्रेस सेवादल का स्थापना दिवस मनाकर संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर मााल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जायसवाल ने कहा कि देश के महापुरूषों, दिग्गज नेताओं के त्याग तपस्या से कांग्रेस का गौरवमय इतिहास है। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्वहारावर्ग को लेकर चलने वाली विचाराधारा है यही कारण है कि अनेक उतार चढ़ाव के बाद भी पार्टी पर देश के लोगो ने हमेशा भरोसा किया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव लवली खनूजा ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस की महापुरुषों की योगदान के संदर्भ में विचार व्यक्त किए स्थापना कार्यक्रम को कुसुम साहू, प्रीति मिश्रा, विमला ठाकुर आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सेवादल के अध्यक्ष राजेश मोहन शर्मा एंव आभार प्रदर्शन अमित राय गोलू ने किया। इस अवसर पर नरेन्द्र राजपूत, नीलू राय, अर्चना राय, राजकुमारी सोनी, अंजू यादव, आशा शाह, मालती कहार, आरिफा बी, अब्बोवाजी, भागवती टेकाम, कविता वर्मा, ज्योति पटैल, आशीष गुप्ता, रोहित पटैल, अतुल चौरसिया, ताज अमजद खान, कोमल राय गोलू, देवेन्द्र प्रजापति, मिक्की राय, कमलेश प्रजापति , रीतेश नामदवे, आजाद खान, अभिषेक प्रजापति,मुकेश जैन, संदीप दुबे, रंजीत पटैल, संजय राजपूत, हेमेन्द्र पटैल, अनुराग सोनी, सतीश चौधरी, सुरेश टेकाम,शानू उस्मानी, सोनू शाह, सलमान खान, आजाद खान के अलावा बड़ी संख्या में सेवादल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।