भोपाल : दि.18 दिसम्बर 2019
अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस पर मध्यप्रदेश शासन अल्पसंख्यक आयोग व्दारा डा.मोहनलाल पाटील का साम्रदायिक सदभाव एवं अल्पसंख्यक कल्याण के लिये पिछले 40 वर्षो से किये गये कार्यों को देखते हुये " अभिनंन्दन"किया गया ।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री नियाज मोहम्मद खान, सचिव श्रीमती किरण गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार श्री पंकज पाठक, अब्दुल अंसारी,मोहम्मद हासीम,जरगाम हैदर ने पाटील सहाब का स्वागत कर, एक मुमेंन्टो दिया।
अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस पर मध्यप्रदेश शासन अल्पसंख्यक आयोग ने मोहन लाल पाटिल का सम्मान किया एवं स्वागत किया ।